Monday, 4 June 2012

खण्डग्रास चंद्रग्रहण : 04-06-12
---------------------------------


ज्येष्ठ शुक्ल पू्र्णिमा सोमवार, दिनाँक 4 जून 2012 ई. को ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी एशिया तथा पेसिफिक महासागर में भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 से सायंकाल 5:36 बजे के मध्य खण्डग्रास चंद्रग्रहण दिखाई देगा | इस दिन भा.स्टै.टा. अनुसार 6:50 तक चन्द्रमा पृथ्वी की विरल छाया में रहेगा, अत: भारत के पूर्वी राज्यों में जहाँ चंद्रोदय सायंकाल 6:50 बजे से पहले होगा, वहाँ चन्द्रमा कुछ धुन्धला अवश्य दिखाई देगा, परन्तु इसे ग्रहण की श्रेणी में नही माना जा सकता | अत: ग्रहण के सूतकादि भारत में माने जाने की आवश्यकता नहीं है |

No comments:

Post a Comment