यदि आपकी कमर और पेट लचकदार तथा संतुलित हैं तो स्फूर्ति और जोश तो कायम रहेगा ही साथ ही आप कई तरह के रोग से बच जाएंगे | अनियमित और अत्यधिक खान-पान के कारण कमर के कमरा बनने में देर नहीं लगती | कमर के छरहरा होने से व्यक्ति फिट नजर तो आता ही है साथ ही उसमें फूर्ति भी बनी रहती है | कमर को छरहरा बनाए रखने के लिए यहाँ प्रस्तुत है कुछ योग अभ्यास|
* स्टेप 1- कटि चक्रासन करें| सावधान मुद्रा में खड़े हो जाएँ | फिर दोनों हाथों को कमर पर रखकर कमर से पीछे की ओर जहाँ तक संभव हो झुककर वहाँ रुकें | अब साँस की गति सामान्य रखकर आँखें बंद कर लें और कुछ देर इसी पोजिशन में रुकने के बाद वापस आ जाएँ | 4-5 बार दोनों ओर से इसका अभ्यास कर लें |
* स्टेप 2- इसके बाद पुन: सावधान मुद्रा में खड़े होकर दाएँ हाथ को बाएँ कंधे पर और बाएँ हाथ को दाएँ कंधे पर रखकर पहले दाईं ओर कमर से पीछे की ओर मुड़ें | गर्दन को भी मोड़कर पीछे की ओर देखें | अब साँस की गति सामान्य रखकर आँखें बंद कर लें और कुछ देर इसी पोजिशन में रुकने के बाद वापस आ जाएँ | 4-5 बार दोनों ओर से इसका अभ्यास कर लें |
* स्टेप 3- सावधान मुद्रा में खड़े होकर फिर हथेलियों को पलटकर हाथों को ऊपर उठाकर समानांतर क्रम में सीधा कर लें | साँस लेते हुए कमर को बाईं ओर झुकाएँ | इसमें हाथ भी साथ-साथ बाईं ओर चले जाएँगे | अधिक से अधिक कमर झुकाकर वहाँ रुकें | अब साँस की गति सामान्य रखकर आँखें बंद कर लें और कुछ देर इसी पोजिशन में रुकने के बाद वापस आ जाएँ | 4-5 बार दोनों ओर से इसका अभ्यास कर लें |
* स्टेप 4- शवासन में लेटकर पहले दोनों हाथ समानांतर क्रम में फैला लें | फिर दाएँ पैर को बाईं ओर ले जाएँ और गर्दन को मोड़कर दाईं ओर देखें | इस दौरान बायाँ पैर सीधा ही रखें | फिर इसी क्रम में इसका विपरित करें | 4-5 बार दोनों ओर से इसका अभ्यास कर लें |
* इसके लाभ : यह योग अभ्यास कमर की चर्बी को कम करते है। इसके अलावा यह कब्ज व गैस की प्रॉब्लम दूर करके किडनी, लीवर, आँतों व पैन्क्रियाज को भी स्वस्थ बनाए रखने में सक्षम हैं।
* योग पैकेज : उक्त स्टेप के अलावा आप चाहें तो वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादस्तासन, आंजनेय आसन और विरभद्रासन भी कर सकते हैं, लेकिन किसी योग शिक्षक की सलाह अनुसार इसके क्रम और विलोम आसन को समझते हुए |
(यह प्रयास श्रीगुरुचरणों में समर्पित, जो स्वयं ही इसका आधार हैं)
अभिनव वशिष्ठ.
[www.facebook.com/AbhinavJyotisha]
No comments:
Post a Comment